logo

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं का हुआ क्रियान्वयन


*प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत दर्जी, कुमार, सुतार, लोहार, मिस्त्री, धोबी, ईट जोड़ने या पत्थर तोड़ने वाले, सुनार, माला बनाने , मछली जाल, खिलौना बनाने वाले, नाई, जीते बनाने वाले इत्यादि महिला तथा पुरुष सभी वर्ग के लिए जो इस प्रकार के कार्य करते हैं*
अपना आवेदन प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए कर सकते हैं
जिसमें आपको ₹15000 उपकरण के लिए मिलेंगे (*नोट -15000 के लिए 5 से 15 दिन की ट्रेनिंग आपके जिला औद्योगिक केंद्र पर अनिवार्य होगी*)
इसके अलावा आपके व्यवसाय बढ़ाने के लिए 50000 से 100000 तक लोन सुविधा उपलब्ध होगी
CSC से केवल आवेदन किया जाएगा आवेदक को अप्रूव करना गवर्नमेंट प्रक्रिया है आपका आवेदन अप्रूव होता है या रिजेक्ट इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है!!
*अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय जिला कार्यालय पर संपर्क करें*

*आवश्यक डॉक्यूमेंट//*
1,आधार कार्ड मोबाइल से लिंक
2, बैंक पासबुक
3, जिसका रजिस्ट्रेशन करना है उसका अंगूठा लगेगा!!
4, आधार से लिंक मोबाइल नंबर,
🖥️

4
2331 views